Advertisements
Advertisements
प्रश्न
धातुएँ निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं?
विकल्प
विद्युत चालकता
ध्वानिक प्रकृति
द्युतिहीनता
तन्यता
उत्तर
द्युतिहीनता
स्पष्टीकरण -
दिए गए विकल्पों में से नीरसता ही एक ऐसा गुण है जो किसी भी धातु द्वारा प्रदर्शित नहीं होता है क्योंकि धातुओं की प्रकृति चमकदार होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तांबे का सिक्का सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में डुबोकर रखने पर थोड़ी देर बाद चमकने लगता है, ऐसा क्यों होता हैं? रासायनिक समीकरण लिखिए।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?
इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएः
भाप के साथ आयरन।
इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएः
जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम।
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि ______.
आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?
रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठंडे तथा गरम जल से कोई क्रिया नहीं करती है?
आयरन तथा भाप की लंबे समय तक अभिक्रिया से आयरन का निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से ऑक्साइड प्राप्त होगा/होंगे?
हमारे जीवन के लिए स्टेनलैस स्टील एक उपयोगी पदार्थ है। स्टेनलैस स्टील में आयरन को किन-के साथ मिश्रित किया जाता है?