Advertisements
Advertisements
Question
धातुएँ निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं?
Options
विद्युत चालकता
ध्वानिक प्रकृति
द्युतिहीनता
तन्यता
Solution
द्युतिहीनता
स्पष्टीकरण -
दिए गए विकल्पों में से नीरसता ही एक ऐसा गुण है जो किसी भी धातु द्वारा प्रदर्शित नहीं होता है क्योंकि धातुओं की प्रकृति चमकदार होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?
इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएः
जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम।
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है?
आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि ______.
आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?
रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।
धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते है?
यदि कॉपर को वायु में खुला रखा जाता है, तो यह अपनी चमकीली भूरी सतह खो देता है तथा हरे रंग की परत प्राप्त करता है। यह किसके निर्माण के कारण होता है?