Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दी हुई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
3Fe(s) + 4H2O(g)→ Fe3O4 (s) + 4H2 (g)
- आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
- जल अपचयित हो रहा है।
- जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
- जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
विकल्प
(i), (ii) तथा (iii)
(iii) तथा (iv)
(i), (ii) तथा (iv)
(ii) तथा (iv)
उत्तर
(i), (ii) तथा (iv)
स्पष्टीकरण -
निम्नलिखित अभिक्रिया में, `3"Fe"("s") + 4"H"_2"O"("g") -> "Fe"_3"O"_4("s") + 4"H"_2("g")`
चूंकि ऑक्सीजन के योग को ऑक्सीकरण कहा जाता है और ऑक्सीजन को हटाने को कमी के रूप में जाना जाता है, इसलिए Fe का Fe3O4 में ऑक्सीकरण हो रहा है, उसी समय H2O का H2 में अपचयन हो रहा है।
एक रेडॉक्स प्रतिक्रिया में, अन्य अभिकारक के ऑक्सीकरण के कारण अभिकारक को ऑक्सीकरण एजेंट कहा जाता है क्योंकि H2O Fe के ऑक्सीकरण का कारण बनता है, इसलिए H2O ऑक्सीकरण एजेंट है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{NaCl + AgNO3 -> AgCl + NaNO3}\]
जल का विद्युत अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया हैजल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है ______।
निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
- सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
- शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन
- जलवाष्प का संघनन
- जल का वाष्पीकरण
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थाओं को सही संकेत चिन्हों द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिये।
- थर्माइट अभिक्रिया में आयरन (III) ऑक्साइड, ऐलुमिनियम से अभिक्रिया पर गलित आयरन तथा ऐलुमिनियम ऑक्साइड देता है।
- मैग्नीशियम रिबन, नाइट्रोजन गैस के वातावरण में जलाने पर ठोस मैग्नीशियम नाइट्राइड का निर्माण करता है।
- जलीय पोटैशियम आयोडाइड विलयन में क्लोरीन गैस गुजारने पर पोटैशियम नाइट्राइड का निर्माण करता है।
- एथेनॉल वायु में जलकर, कार्बन डाइऑक्साइड और जल बनाता है तथा ऊष्मा निकलती है।
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
अमोनियम क्लोराइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`4"NH"_3 + 5"O"_2 -> 4"NO" + 6"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"V"_2"O"_5 + 5"Ca" -> 2"V" + 5"CaO"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड और जल देता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है।
जुगनू रात में क्यों चमकते हैं?