Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रिया एक उदाहरण है 4NH3(g) + 5O2(g) → 4NO(g) + 6H2O(g)
- प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
- संयोजन अभिक्रिया का
- उपचयन अपचयन (रेडॉक्स) अभिक्रिया का
- उदासीनीकरण अभिक्रिया का
विकल्प
(i) तथा (iv)
(ii) तथा (iii)
(i) तथा (iii)
(iii) तथा (iv)
MCQ
उत्तर
प्रतिस्थापन अभिक्रिया तथा उपचयन अपचयन (रेडॉक्स) अभिक्रिया का
स्पष्टीकरण -
निम्नलिखित प्रतिक्रिया में 4NH3(g) + 5O2(g) → 4NO(g) + 6H2O(g)
हाइड्रोजन NH3 से O2 द्वारा विस्थापित होकर NO बनाती है इसलिए, यह विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण है। वहीं, किसी यौगिक में ऑक्सीजन के जुड़ने को ऑक्सीकरण कहा जाता है। अत: NH3, NO में ऑक्सीकृत हो रहा है। किसी यौगिक में हाइड्रोजन के योग को अपचयन कहते हैं, अतः O2, H2O में अपचयित हो जाता है। चूंकि ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों की प्रक्रिया एक ही समय में हो रही है इसलिए यह प्रतिक्रिया भी रेडॉक्स प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है।
shaalaa.com
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण का परिचय
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?