हिंदी

दिनेश चिक सरकाकर बरामदे की ओर भागा। चिक पर्दे का काम करती है पर चिक और पर्दे में फ़र्क होता है।इन दोनों में क्या अंतर है? समूह में चर्चा करो। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

दिनेश चिक सरकाकर बरामदे की ओर भागा।

चिक पर्दे का काम करती है पर चिक और पर्दे में फ़र्क होता है।
इन दोनों में क्या अंतर है? समूह में चर्चा करो।
इसी तरह पता लगाओ कि इन शब्दों में क्या अंतर है?

  • टहनी-तना
  • पेड़-पौधा
  • घूस-चूहा
  • मुँडेर-चारदीवारी,
संक्षेप में उत्तर

उत्तर

चिक बाँस की तीलियों से बना होता है, जबकि पर्दा कपड़े से बना होता है।

  • टहनी – पेड़ की डाली।
    तना – पेड़ का मुख्य भाग जो काफी मोटा होता है।
  • पेड़ – बड़ा और मजबूत होता है।
    पौधा – छोटा और कमजोर होता है।
  • घूस – घूस बड़ा होता है।
    चूहा – चूहा छोटा होता है।
  • मुँडेर – छत के चारों तरफ उठी दीवार मँडेर कहलाती है। यह अधिक ऊँची नहीं होती है।
  • चारदीवारी – घर या ‘जमीन को चारों ओर से घेरने के लिए उठाई गई दीवार। यह अधिक ऊँची होती है।
shaalaa.com
किरमिच की गेंद
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 3: किरमिच की गेंद - किरमिच की गेंद [पृष्ठ १९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 3 किरमिच की गेंद
किरमिच की गेंद | Q (क) | पृष्ठ १९

संबंधित प्रश्न

दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”

दिनेश की माँ कौन-सी मशीन चला रही होंगी?


दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।

दिनेश क्या खोज रहा था?


दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।

दिनेश को यह बात कैसे पता चली कि गेंद दीपक की हो ही नहीं सकती?


दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।

दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?


दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?


अगर दीपक और दिनेश गेंद के बारे में फ़ैसला करवाने तुम्हारे पास आते, तो तुम गेंद किसे देतीं? यह भी बताओ कि तुम यह फ़ैसला किन बातों को ध्यान में रखकर करतीं?


मान लो तुम्हारा कोई खिलौना घर में ही कहीं खो गया है। तुमने अपने साथियों को घर पर बुलाया है ताकि सब मिलकर उसे खोज लें। तुम अपने खिलौने की पहचान के लिए अपने साथियों को कौन-कौन सी बातें बताओगी? लिखो।

________________________

________________________

________________________


दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस मकान में दो मंज़िलें हों - ______


दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस स्कूटर में दो पहिए हों - ______


दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस स्कूटर में तीन पहिए हों - ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×