Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस स्कूटर में तीन पहिए हों - ______
उत्तर
जिस स्कूटर में तीन पहिए हों - तिपहिया स्कूटर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
दिनेश की माँ कौन-सी मशीन चला रही होंगी?
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
तुमने इस मशीन को कहाँ-कहाँ देखा है?
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश को कैसे पता चला होगा कि क्यारी में वही चीज़ गिरी है?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?
दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?
मान लो तुम्हारा कोई खिलौना घर में ही कहीं खो गया है। तुमने अपने साथियों को घर पर बुलाया है ताकि सब मिलकर उसे खोज लें। तुम अपने खिलौने की पहचान के लिए अपने साथियों को कौन-कौन सी बातें बताओगी? लिखो।
________________________ ________________________ ________________________ |
सामने की क्यारी में भिंडियों के ऊँचे-ऊँचे पौधे थे।
एक ओर सीताफल की घनी बेल फैली हुई थी।
सीताफल की बेल होती है और भिंडी का पौधा। बताओ और कौन-कौन सी सब्ज़ियाँ बेल और पौधे पर लगती है?
बेल | पौधा |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
चिक सरकंडे से भी बनती है और तीलियों से भी।
सरकंडे से और क्या-क्या बनता है? अपने आसपास पता करो और लिखो।
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस मकान में दो मंज़िलें हों - ______
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस स्कूटर में दो पहिए हों - ______