हिंदी

दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा। जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।बताओ, इसे क्या कहेंगे? जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - ______ - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - ______

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - चौराहा

shaalaa.com
किरमिच की गेंद
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 3: किरमिच की गेंद - किरमिच की गेंद [पृष्ठ २०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 3 किरमिच की गेंद
किरमिच की गेंद | Q 1. 4. | पृष्ठ २०

संबंधित प्रश्न

दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।

दिनेश को कैसे पता चला होगा कि क्यारी में वही चीज़ गिरी है?


दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।

दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?


दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?


अगर दीपक और दिनेश गेंद के बारे में फ़ैसला करवाने तुम्हारे पास आते, तो तुम गेंद किसे देतीं? यह भी बताओ कि तुम यह फ़ैसला किन बातों को ध्यान में रखकर करतीं?


सामने की क्यारी में भिंडियों के ऊँचे-ऊँचे पौधे थे।
एक ओर सीताफल की घनी बेल फैली हुई थी।
सीताफल की बेल होती है और भिंडी का पौधा। बताओ और कौन-कौन सी सब्ज़ियाँ बेल और पौधे पर लगती है?

बेल पौधा
______ ______
______ ______
______  ______
______ ______

गेंदों के अनेक रंग-रूप होते हैं। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे दी गई जगह में खेलों के अनुसार गेदों की सूची बनाओ।

क्रिकेट किरमिच
______ ______
______ ______
______ ______
______ ______

दिनेश चिक सरकाकर बरामदे की ओर भागा।

चिक पर्दे का काम करती है पर चिक और पर्दे में फ़र्क होता है।
इन दोनों में क्या अंतर है? समूह में चर्चा करो।
इसी तरह पता लगाओ कि इन शब्दों में क्या अंतर है?

  • टहनी-तना
  • पेड़-पौधा
  • घूस-चूहा
  • मुँडेर-चारदीवारी,

मान लो तुम्हें अपने स्कूल में एक क्लब बनाना है जो स्कूल में खेल-कूद के कार्यक्रमों की तैयारी करेगा।

  • इस क्लब में शामिल होने और इसको चलाने आदि के बारे में नियम सोचकर लिखो।
  • इस क्लब को अच्छी तरह चलाने के लिए नियमों की ज़रूरत है या नहीं? अपने जवाब का कारण भी बताओ।

दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस स्कूटर में दो पहिए हों - ______


दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।

जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?

जिस जगह तीन रंग हों - ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×