Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक आदमी को उसके वेतन में 10% की बढ़ोतरी मिली। यदि उसका नया वेतन 1,54,000 रुपये है। तो उसका मूल वेतन ज्ञात कीजिये।
उत्तर
माना मूल वेतन =100 रुपये
तब वेतन वृद्धि = 100 का 10% = 10
नया वेतन = 100 + 10 = 110 रुपए
जब नया वेतन = 110 ; मूल वेतन = 100
जब नया वेतन =1 ; मूल वेतन =`100/110`
अत: जब नया वेतन =154000
तो मूल वेतन =`100/110×154000 = 1,40,000` रु
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
रविवार को 845 व्यक्ति चिड़ियाघर गए। सोमवार को केवल 169 व्यक्ति गए। चिडियाघर की सैर करने वाले व्यक्तियों की संख्या में सोमवार को कितने प्रतिशत कमी हुई?
एक VCR और TV प्रत्येक को 8000 रूपये में खरीदा गया था। दुकानदार को VCR पर 4% की हानि और TV पर 8% लाभ हुआ। पूरे लेन-देन पर लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात लगाए ।
एक नगर की जनसंख्या 25000 से घटकर 24500 हो गई। घटने का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
अरुण ने एक कार ₹ 3,50,000 में खरीदी। अगले वर्ष उसका मूल्य बढकर ₹ 3,70,000 हो गया। कार के मूल्य की प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए।