Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक आर्द्र दिन में हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के विरचन के दौरान गैस को सामान्यतः कैल्सियम क्लोराइड युक्त रक्षित नली में से गुजारा जाता है। रक्षित नली में लिए गए कैल्सियम क्लोराइड का कार्य है ______
विकल्प
मुक्त गैस को अवशोषित करना
गैस की नमी प्रदान करना
गैस की नमी को अवशोषित करना
मुक्त गैस से Cl- आयनों को अवशोषित करना
उत्तर
एक आर्द्र दिन में हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के विरचन के दौरान गैस को सामान्यतः कैल्सियम क्लोराइड युक्त रक्षित नली में से गुजारा जाता है। रक्षित नली में लिए गए कैल्सियम क्लोराइड का कार्य है गैस की नमी को अवशोषित करना।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
दाँत के इनेमल में कैल्सियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है ______
एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूँद गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट को जब ऐसीटिक अम्ल में मिलाते है तो एक गैस निकलती है। मुक्त गैस के संदर्भ में कौन-से कथन सत्य है?
- यह चुने के पानी को दूधिया कर देती है
- यह जलती हुई तीली को बुझा देती है
- यह सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन में घुल जाती है
- इसमें अरुचिकर गंध देती है।
गोल्ड को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
कॉलम (A) में दिए गए अम्लों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके सही स्त्रोतों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) लेक्टिक अम्ल | (i) टमाटर |
(b) ऐसीटिक अम्ल | (ii) नींबू |
(c) सिट्रिक अम्ल | (iii) सिरका |
(d) ऑक्सेलिक अम्ल | (iv) दही |
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
जब जिंक धातु की क्रिया एक प्रबल अम्ल के तनु विलयन से करायी जाती है तो एक गैस मुक्त होती है जो की तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उपयोग में आती है। मुक्त गैस का नाम दीजिए तथा बनने वाली गैस की पहचान के लिए परिक्षण लिखिए।
केक बनाने के लिए, बेकिंग पाउडर काम में लेते हैं। यदि आपकी माताजी घर में बेकिंग पाउडर उपयोग में ले तो
- केक के स्वाद को यह कैसे प्रभावित करेगा तथा क्यों?
- बेकिंग सोडा को बेकिंग पाउडर में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
- बेकिंग सोडा में टार्टरिक अम्ल मिलाने पर वह क्या भूमिका निभाता है ?