Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?
विकल्प
बेकिंग पाउडर
चूना
अमोनियम हाइड्रोक्साइड विलयन
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
स्पष्टीकरण -
जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का होता है क्योंकि लाल लिटमस पत्र नीले रंग में बदल जाता है। हाइड्रोक्लोरिक एसिड की अधिकता जोड़कर प्रतिक्रिया को उलटा (अम्लीय विलयन) किया जा सकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कोई धातु यौगिक ‘A’ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
बेकिंग पाउडर का एक अवयव सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है। इसका अन्य अवयव है ______
एक अम्ल तथा एक क्षारक के जलीय विलयन के लिए कौन-से कथन सत्य हैं?
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
दॄष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
जब HCl (g) को जल से गुजारते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है/हैं?
- यह विलयन में आयनित नहीं होता है क्योंकि यह एक सह-संयोजक यौगिक है।
- यह विलयन में आयनित होता है।
- यह विलयन में हाइड्रोजन तथा हाइड्रॉक्सिल दोनों आयन देता है।
- यह जल के अणु से संयोग के कारण विलयन में हाइड्रोनियम आयन बनता है।
क्लोर-क्षारक प्रक्रम में अभिक्रिया के सही प्रदर्शन को पहचनिए।
कॉलम (A) में दिए गए अम्लों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके सही स्त्रोतों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) लेक्टिक अम्ल | (i) टमाटर |
(b) ऐसीटिक अम्ल | (ii) नींबू |
(c) सिट्रिक अम्ल | (iii) सिरका |
(d) ऑक्सेलिक अम्ल | (iv) दही |
जब जिंक धातु की क्रिया एक प्रबल अम्ल के तनु विलयन से करायी जाती है तो एक गैस मुक्त होती है जो की तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उपयोग में आती है। मुक्त गैस का नाम दीजिए तथा बनने वाली गैस की पहचान के लिए परिक्षण लिखिए।