Advertisements
Advertisements
Question
एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?
Options
बेकिंग पाउडर
चूना
अमोनियम हाइड्रोक्साइड विलयन
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Solution
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
स्पष्टीकरण -
जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का होता है क्योंकि लाल लिटमस पत्र नीले रंग में बदल जाता है। हाइड्रोक्लोरिक एसिड की अधिकता जोड़कर प्रतिक्रिया को उलटा (अम्लीय विलयन) किया जा सकता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कोई धातु यौगिक ‘A’ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में आधिक्य क्षारक मिलाते हैं तो हाइड्रॉक्साइड आयन (OH–) की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है?
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूँद गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
जब HCl (g) को जल से गुजारते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है/हैं?
- यह विलयन में आयनित नहीं होता है क्योंकि यह एक सह-संयोजक यौगिक है।
- यह विलयन में आयनित होता है।
- यह विलयन में हाइड्रोजन तथा हाइड्रॉक्सिल दोनों आयन देता है।
- यह जल के अणु से संयोग के कारण विलयन में हाइड्रोनियम आयन बनता है।
कॉलम (A) में दिए गए महत्वपूर्ण रसायनों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके रासायनिक सूत्रों के साथ कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस | Ca(OH)2 |
(b) जिप्सम | CaSO4. 1/2 H2O |
(c) ब्लीचिंग पाउडर | CaSO4.2H7O |
(d) बुझा चूना | CaOCl2 |
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?