Advertisements
Advertisements
Question
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
Solution
अण्ड कवच में कैल्शियम कार्बोनेट इसका मुख्य घटक होता है। जब सान्द्र नाइट्रिक अम्ल में डुबाया जाता है, तो कैल्सियम कार्बोनेट अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है। परिणामस्वरूप, अण्ड कवच धीरे-धीरे घुल जाता है।
`"CaCO"_3 + 2"HNO"_3 ("Conc".) -> "Ca"("NO"_3)_2 + "H"_2"O" + "CO"_2`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
क्या होता है जब एक परखनली में एक अम्ल का विलयन, एक क्षार के विलयन के साथ मिलाया जाता है?
- विलयन का ताप बढ़ता है
- विलयन का ताप घटता है
- विलयन का ताप समान रहता है
- लवण का निर्माण होता है
एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
सामान्य लवण रसोई में उपयोग किए जाने के अतिरिक्त किसके निर्माण में कच्चे माल के रूप में उपयोग में आता है?
- धावन सोडा
- विरंजक चूर्ण
- बेकिंग सोडा
- बुझा सोना
कॉलम (A) में दिए गए महत्वपूर्ण रसायनों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके रासायनिक सूत्रों के साथ कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस | Ca(OH)2 |
(b) जिप्सम | CaSO4. 1/2 H2O |
(c) ब्लीचिंग पाउडर | CaSO4.2H7O |
(d) बुझा चूना | CaOCl2 |
एक धातु कार्बोनेट X, एक अम्ल से अभिक्रिया कर एक गैस देता है जो एक विलयन Y से गुजारने पर पुनः धातु कार्बोनेट देती है। वहीं दूसरी और एक गैस G जो की ब्राइन के विदयुत अपघटन पर ऐनोड पर प्राप्त होती है। शुष्क Y में से प्रवाहित करने पर एक यौगिक Z देती है जिसका उपयोग पेयजल को रोगाणुनाशी करने के लिए होता है। X, Y, G तथा Z को पहचानिए।
उदासीनीकरण अभिक्रिया के दो उदाहरण दीजिए।