Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
उत्तर
- \[\ce{{मैग्नीशियम पट्टी} + {हाइड्रोक्लोरिक अम्ल} -> {मैग्नीशियम क्लोराइड} + {हाइड्रोजन}}\]
- \[\ce{Mg_{(s)} + 2HCl(dil{.}) -> MgCl2_{(aq)} + H2_{(g)}}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
सोडियम कार्बोनेट क्षारकीय लवण है। क्योंकि यह लवण है ______
दंत क्षय रोकने के लिए हमें नियमित रूप से दाँतों को ब्रश करने की सलाह दी जाती है। सामान्यतः काम में लिए जाने वाले टूथपेस्ट की प्रकृति होती है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
कॉलम (A) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
ब्लीचिंग पाउडर | काँच का विरचन |
बेकिंग सोडा | H2 तथा Cl2 का उत्पादन |
धावन सोडा | विरंजन |
सोडियम क्लोराइड | प्रति-अम्ल |
सुमेलन का सही सेट है -
कॉलम (A) में दिए गए महत्वपूर्ण रसायनों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके रासायनिक सूत्रों के साथ कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस | Ca(OH)2 |
(b) जिप्सम | CaSO4. 1/2 H2O |
(c) ब्लीचिंग पाउडर | CaSO4.2H7O |
(d) बुझा चूना | CaOCl2 |
सोडियम हाइड्रोक्साइड के निर्माण के लिए प्रयुक्त औद्योगिक प्रक्रमों में से एक में गैस X एक सह-उत्पाद के रूप में बनती है। गैस X चूने के पानी से अभिक्रिया यौगिक Y देती है जो की रासायनिक उद्योगों में विरंजक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है। संबंधित अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण देते हुए X तथा Y को पहचानिए।