Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एथेनॉल के ऐसे जलीय विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए, जिसमें एथेनॉल का मोल-अंश 0.040 है। (मान लें कि जल का घनत्व 1 है।)
उत्तर
एक लीटर जल में उपस्थित मोलों की संख्या = `1000/18` = 55.55
माना कि दिया गया विलयन तनु है।
अतः विलयन के 1 लीटर में एथेनॉल का मोल-अंश = `"एथेनॉल की मोल संख्या"/("एथेनॉल की मोल संख्या" + "जल की मोल संख्या")`
या 0.040 = `"एथेनॉल की मोल संख्या"/("एथेनॉल की मोल संख्या" + 55.55)`
या एथेनॉल की मोल संख्या = `(55.55 xx 0.040)/((1 - 0.040))` = 2.314
इस प्रकार एक लीटर विलयन में एथेनॉल के 2.314 मोल उपस्थित हैं।
अत: दिए गये विलयन की मोलरता = 2.314 M
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सोडियम ऐसीटेट (CH3COONa) का 500 mL, 0.375 मोलर जलीय विलयन बनाने के लिए उसके कितने द्रव्यमान की आवश्यकता होगी? सोडियम ऐसीटेट का मोलर द्रव्यमान 82.0245 g mol−1 है।
पेय जल के नमूने में क्लोरोफॉर्म, जो कैंसरजन्य है, से अत्यधिक संदूषित पाया गया। संदूषण का स्तर 15 ppm (द्रव्यमान के रूप में) था।
- इसे द्रव्यमान प्रतिशतता में दर्शाइए।
- जल के नमूने में क्लोरोफॉर्म की मोललता ज्ञात कीजिए।
CaCO3 जलीय HCI के साथ निम्नलिखित अभिक्रिया कर CaCI2 और CO2 बनाता है।
\[\ce{CaCO3_{(s)} + 2HCl_{(g)} -> CaCl2_{(aq)} + CO2_{(g)} + H2O_{(l)}}\]
0.75 M HCI के 25 mL के साथ पूर्णतः अभिक्रिया करने के लिए CaCO3 की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?
प्रयोगशाला में क्लोरीन का विरचन मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO2) को जलीय HCI विलयन के साथ अभिक्रिया द्वारा निम्नलिखित समीकरण के अनुसार किया जाता है-
\[\ce{4HCl_{(aq)} + MnO2_{(s) }-> 2H2O_{(l)} + MnCl2_{(aq)} + Cl2_{(g)}}\]
5.0 g मैंगनीज डाइऑक्साइड के साथ HCI के कितने ग्राम अभिक्रिया करेंगे?