Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रयोगशाला में क्लोरीन का विरचन मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO2) को जलीय HCI विलयन के साथ अभिक्रिया द्वारा निम्नलिखित समीकरण के अनुसार किया जाता है-
\[\ce{4HCl_{(aq)} + MnO2_{(s) }-> 2H2O_{(l)} + MnCl2_{(aq)} + Cl2_{(g)}}\]
5.0 g मैंगनीज डाइऑक्साइड के साथ HCI के कितने ग्राम अभिक्रिया करेंगे?
उत्तर
दी गई समीकरण निम्नवत् है-
\[\ce{\underset{\underset{4 × 36.5 = 146 g}{{4 मोल}}}{4HCl_{(aq)}} + \underset{\underset{55 + 32 = 37 g}{{1 मोल}}}{MnO2_{(s)}} -> 2H2O_{(l)} + MnCl2_{(aq)} + Cl2_{(g)}}\]
∵ MnO2 के 87 g द्वारा अभिकृत HCl का द्रव्यमान = 146 g
∴ MnO2 के 5.0 g द्वारा अभिकृत HCl का द्रव्यमान = `146/87 xx 5.0` = 8.39 g
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सोडियम ऐसीटेट (CH3COONa) का 500 mL, 0.375 मोलर जलीय विलयन बनाने के लिए उसके कितने द्रव्यमान की आवश्यकता होगी? सोडियम ऐसीटेट का मोलर द्रव्यमान 82.0245 g mol−1 है।
पेय जल के नमूने में क्लोरोफॉर्म, जो कैंसरजन्य है, से अत्यधिक संदूषित पाया गया। संदूषण का स्तर 15 ppm (द्रव्यमान के रूप में) था।
- इसे द्रव्यमान प्रतिशतता में दर्शाइए।
- जल के नमूने में क्लोरोफॉर्म की मोललता ज्ञात कीजिए।
एथेनॉल के ऐसे जलीय विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए, जिसमें एथेनॉल का मोल-अंश 0.040 है। (मान लें कि जल का घनत्व 1 है।)
CaCO3 जलीय HCI के साथ निम्नलिखित अभिक्रिया कर CaCI2 और CO2 बनाता है।
\[\ce{CaCO3_{(s)} + 2HCl_{(g)} -> CaCl2_{(aq)} + CO2_{(g)} + H2O_{(l)}}\]
0.75 M HCI के 25 mL के साथ पूर्णतः अभिक्रिया करने के लिए CaCO3 की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?