Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गमले में लगे एक स्वस्थ पौधे की पत्तियों पर वेसलीन लगा दी गईं क्या यह पौधा लंबे समय तक जीवित बना रहेगा? अपने उत्तर के समर्थन मे कारण बताइए।
उत्तर
स्वस्थ पौधे की पत्तियों पर वैसलीन का लेप करने से उसके रंध्र छिद्र बंद हो जाते हैं और पौधों का श्वसन बंद हो जाता है और पौधे मर जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ कौन सी हैं?
मानव के आहार नाल के विभिन्न भागों का सही क्रम कौन-सा है?
यदि लार में लार-ऐमाइलेज की कमी हो, तब मुख-गुहा में कौन-सी घटना प्रभावित होगी?
आमाशय का अस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है। सही उत्तर चुनिए।
आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ______
चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूँका जाता है तब चूने का पानी किसकी मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है?
पौधों में रंध्रों का खुलना तथा बंद होना निर्भर होता है -
पचे हुए भोजन का अवशोषण प्रधानतः छोटी आँत में क्यों होता है?
निम्नलिखित एंजाइमों के उचित क्रियाधारों (सस्ट्रेटों) के नाम बताइए :
- ट्रिप्सिन
- ऐमाइलेज
- पेप्सिन
- लाइपेज