Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हम एक अगरबत्ती की गंध का पता कैसे लगाते हैं?
उत्तर
जब अगरबत्ती की गंध हमारी नाक तक पहुँचती है तो हमारी नाक में मौजूद घ्राणग्राही इसे पहचान लेते हैं और इस जानकारी को विद्युत संकेतों के रूप में अग्र मस्तिष्क (forebrain) तक भेजते हैं। स्तिष्क इस जानकारी को अगरबत्ती की गंध के रूप में समझता है, क्योंकि यह जानकारी पहले से वहां संग्रहीत होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा?
मस्तिष्क के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
- मस्तिष्क का सोचने वाला प्रमुख भाग पश्च-मस्तिष्क है।
- सुनने, सूँघने, स्मरण शक्ति देखने आदि के केंद्र अग्र-मस्तिष्क में स्थित होते हैं।
- लार श्रवणस्वाद, वमन, रुधिर दाब जैसी अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण पश्च-मस्तिष्क में स्थित मेडुला से होता है
- अनु-मस्तिष्क शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण नहीं करता
शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण होता है -
निम्नलिखित में से किसका संबंध पौधे की वृद्धि से नहीं है?
बेमेल युग्म को चुनिए -
मानवों में, जैव प्रक्रियाओं का नियंत्रण और नियमन होता है -
एक न्यूरॉन की संरचना का आरेख बनाइए और उसके कार्य की व्याख्या कीजिए
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?
ऐसी स्थिति पर विचार कीजिए जहाँ ग्राही उचित प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हों। क्या समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं?