हिंदी

इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

गाँवों के लोगों को निम्न परिस्थितियों में ऋण लेना पड़ता होगा-

  1. फसलें किसी भी वज़ह से नष्ट हो जाने पर दूसरी फसल उगाने हेतु।
  2. शादी-ब्याह के समय।
  3. बच्चे के नामकरण संस्कार अथवा किसी अन्य समारोह हेतु।
  4. मृत्यु भोज हेतु।
  5. घर आदि बनवाने हेतु।
  6. कभी-कभार किसी बच्चे की उच्च शिक्षा हेतु।
  7. पशु खरीदने हेतु।

यह ऋण उन्हें गाँव के जमींदारों व साहूकारों से मिलता होगा।
यदि आज के संदर्भ में लें तो गाँववासियों को ऐसे ऋण सहकारी समितियों व बैंकों द्वारा भी मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने घर में बड़ों से चर्चा भी कीजिए।

shaalaa.com
गद्य (Prose) (Class 7)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 2: दादी माँ - अनुमान और कल्पना [पृष्ठ ११]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
अध्याय 2 दादी माँ
अनुमान और कल्पना | Q 1 | पृष्ठ ११

संबंधित प्रश्न

दादी माँ क्यों उदास रहती थी?


बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

लेखक को नदियाँ कहाँ अठखेलियाँ करती हुई दिखाई पड़ती हैं?


बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

लेखक किस नदी के किनारे बैठा था?


वाक्य जोड़ो।

नमूना → सहेलियाँ नाचती हैं। वे गाती भी हैं।
  सहेलियाँ नाचती-गाती हैं।

मेरी माँ पढ़ना जानती है। वह लिखना भी जानती हैं।


अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?


भारत के मानचित्र को देखो। भारत तीन दिशाओं से समुद्र से घिरा है। उन तीनों दिशाओं के नाम मानचित्र में भरो। समुद्र के पास वाले राज्यों के नाम भी भरो।


गारो लोग एक स्थान पर क्यों बस जाना चाहते थे?


गारो पहाड़ किस प्रदेश में हैं? मानचित्र पर उस प्रदेश का नाम लिखो।


तुमने अब तक पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त कौन-कौन सी पुस्तकें पढ़ी हैं? उनमें से कुछ के नाम लिखो।


नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-

ज़रा-सी कठिनाई पड़ते

अनमना-सा हो जाता है

सन-से सफ़ेद

  •  समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।

उपर्युक्त में से दस-पंद्रह संवादों को चुनें, उनके साथ दृश्यों की कल्पना करें और एक छोटा सा नाटक लिखने का प्रयास करें। इस काम में अपने शिक्षक से सहयोग लें।


रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है


शरीर-रचना का चित्र देखकर उसमें रक्त-संचार क्रिया को ठीक-ठीक समझिए।


बहुविकल्पी प्रश्न

शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है


माधवदास के प्रलोभनों के बावजूद चिड़िया उसके पास क्यों नहीं रुकी?


आप कहानी को क्या शीर्षक देना चाहेंगे?


गुल्ली-डंडा और क्रिकेट में कुछ समानता है और कुछ अंतर। बताइए कौन-सी समानताएँ और क्या-क्या अंतर हैं?


घर से बातचीत करके पता कीजिए कि आपके घर में क्या चीजें पकती हैं और क्या चीजें बनी-बनाई बाज़ार से आती हैं। इनमें से बाज़ार से आनेवाली कौन-सी चीजें आपके-माँ-पिता जी के बचपन में घर में बनती थीं?


उत्तर भारत में किस बात में बदलाव आया है?


1857 की क्रांति की क्या उपलब्धियाँ थीं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×