हिंदी

जब तुम किसी से झगड़ते हो तो तुम्हारा फ़ैसला कौन करवाता है? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

जब तुम किसी से झगड़ते हो तो तुम्हारा फ़ैसला कौन करवाता है?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

जब हम झगड़ते हैं, तो हमारा फैसला हमारे बड़े लोग करते हैं।

shaalaa.com
बंदर-बॉंट
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: बंदर-बॉंट - बंदर-बॉंट [पृष्ठ ५९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 3
अध्याय 7 बंदर-बॉंट
बंदर-बॉंट | Q 2. 3. | पृष्ठ ५९

संबंधित प्रश्न

दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?


उनके झगड़े का हल कैसे निकाला गया?


तुम किस-किस के साथ अक्सर झगड़ते हो?


झगड़ते समय तुम क्या-क्या करते हो?


लेह में लोग एक-दूसरे से मिलने पर एक-दूसरे को जूले कहते हैं।

मिलने पर दोनों बिल्लियाँ एक-दूसरे को नमस्ते कहती हैं।

तुम इन लोगों से मिलने पर क्या कहती हो?

• तुम्हारी सहेली/दोस्त
• तुम्हारे शिक्षक
• तुम्हारी दादी/नानी
• तुम्हारे बड़े भाई/बहन


अगर बंदर बीच में नहीं आता तो तुम्हारी राय में रोटी किस बिल्ली को मिलनी चाहिए थी?


बंदर ने बिल्लियों से यह सवाल क्यों पूछा होगा कि उन्होंने रोटी

• एक आँख से देखी थी या दोनों आँखों से?
• एक टाँग से झपटी थी या दोनों टाँगों से?


कहानी का शीर्षक बंदर-बाँट क्यों है?


तुम नाटक को क्या नाम देना चाहोगी?


बंदर ने रोटी बराबर बाँटने के लिए तराज़ू का इस्तेमाल किया। तराज़ू का इस्तेमाल चीज़ों को तोलने के लिए करते हैं। नीचे दी गई चीज़ों में से किन चीज़ों को तोलकर खरीदा जाता है?


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

उसी खोज में मैं भी निकली।

मैं भी ____________


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

डरती थी उस तक जाने में।

_________________


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

मैं ले जाने तुझे न दूँगी।

_______________


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

जो पहले देखे हक उसका है रोटी पर।

_______________________


अगले दिन दोनों बिल्लियों को एक तरबूज़ मिला। दोनों सोचने लगीं, इस तरबूज़ को कैसे बाँटा जाए कि तभी फिर से बंदर आ गया। आगे क्या हुआ होगा?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×