Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उनके झगड़े का हल कैसे निकाला गया?
उत्तर
उनके झगड़े का हल बंदर ने पूरी रोटी को खाकर निकाला। बंदर के पूरी रोटी खाने के बाद, न रोटी बची और, न ही दोनों बिल्लियों के झगड़े का कारण।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
तुम किस-किस के साथ अक्सर झगड़ते हो?
जब तुम किसी से झगड़ते हो तो तुम्हारा फ़ैसला कौन करवाता है?
बंदर ने बिल्लियों से यह सवाल क्यों पूछा होगा कि उन्होंने रोटी
• एक आँख से देखी थी या दोनों आँखों से?
• एक टाँग से झपटी थी या दोनों टाँगों से?
कहानी का शीर्षक बंदर-बाँट क्यों है?
तुम नाटक को क्या नाम देना चाहोगी?
जो शीर्षक तुमने दिया, उसे सोचने का कारण बताओ।
बंदर ने रोटी बराबर बाँटने के लिए तराज़ू का इस्तेमाल किया। तराज़ू का इस्तेमाल चीज़ों को तोलने के लिए करते हैं। नीचे दी गई चीज़ों में से किन चीज़ों को तोलकर खरीदा जाता है?
तोलते वक्त एक पलड़े में तोली जाने वाली चीज़ रखी जाती है और दूसरे में तोलने के लिए बाट। बाट किस धातु या चीज़ का बना होता है?
और किन-किन चीज़ों की महक आती है जो खाने से जुड़ी नहीं हैं। जैसे – साबुन की सुगंध, जूते की पॉलिश की गंध आदि।
______ ______ ______ ______ ______
मुझे महक रोटी की आती।
इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –
मुझे रोटी की महक आती।
तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो–
उसी खोज में मैं भी निकली।
मैं भी ____________
मुझे महक रोटी की आती।
इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –
मुझे रोटी की महक आती।
तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो–
रखी मेज़ पर है वो रोटी।
वो रोटी ____________
मुझे महक रोटी की आती।
इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –
मुझे रोटी की महक आती।
तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो–
डरती थी उस तक जाने में।
_________________
मुझे महक रोटी की आती।
इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –
मुझे रोटी की महक आती।
तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो–
मैं ले जाने तुझे न दूँगी।
_______________
मुझे महक रोटी की आती।
इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –
मुझे रोटी की महक आती।
तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो–
जो पहले देखे हक उसका है रोटी पर।
_______________________
कट्टो बिल्ली बगीचे में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। इतने में बंदर ने उसकी तस्वीर खींच ली। तस्वीर देखकर बताओ इनमें से कट्टो बिल्ली कौन-सी है?