हिंदी

जीवमंडल एवं जैव-प्रणालियों में जल की उपादेयता को समझाइए। - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

जीवमंडल एवं जैव-प्रणालियों में जल की उपादेयता को समझाइए।

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

जल एक अत्यंत आवश्यक शारीरिक द्रव (vital body fluid) है और जीवन के सभी रूपों के लिए आवश्यक है। हाइड्रोजन आबंध (hydrogen bonding) के कारण इसके क्वथनांक (boiling point), हिमांक (freezing point), संलयन ऊष्मा (heat of fusion) और वाष्पन की ऊष्मा (heat of vaporisation) सामान्य मानों से काफी अधिक होते हैं।

जल के असामान्य भौतिक गुण जैव मंडल में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जल के वाष्पीकरण की उच्च ऊष्मा तथा इसकी ऊष्मा ग्रहण करने की उच्च क्षमता वातावरण पर जल के मृदुल प्रभाव और जीवित प्राणियों के शरीर के ताप नियंत्रण के लिए उत्तरदायी है।

जल का क्वाथनांक उच्च होने के कारण यह सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में रहता है, अन्यथा पृथ्वी पर जल द्रव अवस्था में शेष ही नहीं रहता। जल एक बहुत अच्छा (excellent) विलायक है। कुछ सहसंयोजक कार्बनिक यौगिक जैसे ऐल्कोहॉल और कार्बोहाइड्रेट, जल (H2O) अणुओं के साथ हाइड्रोजन आबंध बनाते हैं जिस कारण ये जल में घुल जाते हैं। अपनी उत्तम विलायक क्षमता के कारण जल पौधों और प्राणियों में होने वाले उपापचयी क्रियाओं के लिए आवश्यक आयनों व अणुओं के परिवहन में सहायता करता है। अतः जल जैव मंडल और जैविक तंत्र के लिए अति आवश्यक है।

shaalaa.com
जल
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 9: हाइड्रोजन - अभ्यास [पृष्ठ २९५]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Chemistry - Part 1 and 2 [Hindi] Class 11
अध्याय 9 हाइड्रोजन
अभ्यास | Q 9.28 | पृष्ठ २९५

संबंधित प्रश्न

F2 के साथ जल की अभिक्रिया में ऑक्सीकरण तथा अपचयन के पदों पर विचार कीजिए एवं बताइए कि कौन-सी स्पीशीज़ ऑक्सीकृत/अपचयित होती है?


बर्फ के साधारण रूप की संरचना का उल्लेख कीजिए।


संश्लेषित आयन विनिमयक विधि द्वारा कठोर जल के मृदुकरण के सिद्धांत एवं विधि की विवेचना कीजिए।


जल के उभयधर्मी स्वभाव को दर्शाने वाले रासायनिक समीकरण लिखिए।


विखनिजित जल से क्या अभिक्रिया है?


क्या विखनिजित या आसुत जल पेय-प्रयोजनों में उपयोगी है? यदि नहीं, तो इसे उपयोगी कैसे बनाया जा सकता है?


जल का कौन-सा गुण इसे विलायक के रूप में उपयोगी बनाता है? यह किस प्रकार के यौगिक-
(i) घोल सकता है और
(ii) जल-अपघटन कर सकता है?


जब ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड एवं पोटैशियम क्लोराइड को अलग-अलग (i) सामान्य जल, (ii) अम्लीय जल एवं (iii) क्षारीय जल से अभिकृत कराया जाएगा, तो आप किन-किन विभिन्न उत्पादों की आशा करेंगे? जहाँ आवश्यक हो, वहाँ रासायनिक समीकरण दीजिए।


H2O2 विरंजन कारक के रूप में कैसे व्यवहार करता है? लिखिए।


निम्नलिखित पद से आप क्या समझते हैं?

भाप अंगार गैस सृति अभिक्रिया


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×