Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कारण बताइएः
निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।
उत्तर १
कार्बोनेट और सल्फाइड अयस्कों को आमतौर पर निष्कर्षण की प्रक्रिया के दौरान ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है क्योंकि धातुओं को उनके कार्बोनेट और सल्फाइड के बजाय उनके ऑक्साइड से आसानी से निकाला जा सकता है।
उत्तर २
अपचयन प्रक्रिया द्वारा धातुओं को उनके कार्बोनेट और सल्फाइड अयस्कों की तुलना में उनके ऑक्साइड अयस्कों से निकालना आसान होता है। इसलिए, कार्बोनेट और सल्फाइड अयस्कों को आमतौर पर धातु निष्कर्षण प्रक्रिया के दौरान ऑक्साइड में परिवर्तित कर दिया जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
खनिज
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
अयस्क
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
गैंग
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?
कारण बताइएः
ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है।
जब ऐलुमिनियम पाउडर को MnO2 के साथ गरम किया जाता है तो निम्नलिखित अभिक्रया होती है -
3MnO2(s) + 4Al(s) → 3Mn(l) + 2AL2O3(I) + ऊष्मा
- क्या ऐलुमिनियम का अपचयन हो रहा है?
- क्या MnO2 का ऑक्सीकरण हो रहा है?
जिंक के अयस्क से इस धातु के निष्कर्षण के दौरान निम्नलिखित प्रक्रमों से संबंधित रासायनिक अभिक्रियाएँ दीजिए।
- जिंक अयस्क का भंजन
- जिंक अयस्क का निस्तापन
- कॉपर को उसके अयस्क से निष्कर्षण हेतु पद नीचे दिए गए हैंसंबंधित अभिक्रियाएँ लिखिए।
- कॉपर (I) सल्फाइड का भंजन
- कॉपर (I) ऑक्साइड के साथ
- कॉपर (I) सल्फाइड का अपचयनविद्युत अपघटनी परिष्करण
- कॉपर के विद्युत अपघटनी परिष्करण के लिए एक स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए।