Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
गैंग
उत्तर
खनित अयस्कों में (रेत, गाद, मिट्टी, बजरी, आदि) जैसी कई अशद्धिुयाँ होती हैं, जिन्हें गैंग कहते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
खनिज
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
अयस्क
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता हैः
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?
कारण बताइएः
निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।
जिंक के अयस्क से इस धातु के निष्कर्षण के दौरान निम्नलिखित प्रक्रमों से संबंधित रासायनिक अभिक्रियाएँ दीजिए।
- जिंक अयस्क का भंजन
- जिंक अयस्क का निस्तापन
एक तत्व A वायु में सुनहरी ज्वाला से जलता है। यह अन्य तत्व B (परमाणु क्रमांक 17 ) से अभिक्रिया पर उत्पाद C देता है। उत्पाद C का जलीय विलयन विद्युत अपघटन पर यौगिक D देता है तथा हाइड्रोजन मुक्त करता है। A, B, C तथा D को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।
दो अयस्क A तथा B लिए गए। अयस्क A, गरम करने पर CO2 देता हैजबकि Bगरम करने पर SO2 देता हैइनको धातुओं में परिवर्तित करने के लिए आप कौन से पद काम में लेंगे।