Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
'बगुलों के पंख' कविता के आधार उस सौन्दर्य का वर्णन कीजिए जिसने कवि के मन को मोह लिया।
लघु उत्तरीय
उत्तर
कवि कहता है कि आकाश में बगुले अपने पंख फैलाए हुए पंक्ति बद्ध होकर विचरण कर रहे हैं। आकाश में पंक्तिबद्ध होकर विचरण करते बगुले अपने पंख फैलाए हुए हैं, जो एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करते हैं। उनकी उड़ान का तालमेल और पंखों की सजीवता ने कवि के मन को मोह लिया है। उनका आकर्षण इतना है, कि उन्होंने कवि की आँखों को अपनी ओर खींच लिया है, अर्थात कवि उन्हें टकटकी लगाकर देख रहा है। कवि उस सौंदर्य को थोड़ी देर के लिए अपने से दूर रोकना चाहता है क्योंकि वह उस दृश्य पर पूरी तरह मुग्ध हो चुका है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?