Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
कैमरे में अपाहिज को बंद करने के कारणों का 'कैमरे में बंद अपाहिज' कविता के आधार पर उल्लेख कीजिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
कैमरे में अपाहिज को बंद करने के कई कारण होते हैं। यह अपंग व्यक्ति के प्रति करुणा और संवेदना दिखाने का प्रयास करता है, लेकिन इसका असली उद्देश्य अपने कार्यक्रम को लोकप्रिय और बिकाऊ बनाना होता है। वे उसकी अपंगता को एक उत्पाद की तरह बेचने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए करुणा का प्रदर्शन किया जाता है, लेकिन इसमें व्यावसायिक स्वार्थ, क्रूरता और बनावटीपन हावी रहता है। सामाजिक यथार्थ और मानवीय संवेदना से रहित ऐसे कार्यक्रम हमेशा अरुचिकर और अस्वीकार्य प्रतीत होते हैं।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?