Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता में इस अर्थ में आए शब्द लिखो :
बलराम
उत्तर
बलराम - बल, हलधर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक शब्द में उत्तर लिखो :
कवि की जिह्वा पर इसके गीत हों - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
मातृभूमि के चरणों में इसे नवाना है - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
मातृभूमि के सपूत - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
पत्ते झरा हुआ वृक्ष - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
लँगड़ाकर चलने वाली - ______
कविता की अंतिम चार पंक्तियों का अर्थ लिखो।
बात बेबात कोई चुभने लगे तो,
बदलकर उसे मोड़ना सीख लीजे।
ये किसने कहा होंठ सीकर के बैठो,
जरूरत पे मुँह खोलना सीख लीजे।
कृति पूर्ण करो :
कृति करो :
कविता (सौहार्द-सौमनस्य) में इस अर्थ में प्रयुक्त शब्द लिखो :
तिरस्कार
अंतिम चार पंक्तियों का अर्थ लिखो।
चख-चख जीवन मधुरस प्रतिक्षण
विपुल मनोवैभव कर संचित,
जन मधुकर अनुभूति द्रवित जब
करते भव मधु छत्र विनिर्मित
नहीं प्रार्थना इससे शुचितर !