Advertisements
Advertisements
प्रश्न
खाना पकाने के बर्तन बनाने में ऐलुमिनियम काम आता है। ऐलुमिनियम के कौन-से गुणधर्म इसके लिए उत्तरदायी है?
- उच्च उष्मीय चालकता
- उच्च विद्युत चालकता
- तन्यता
- उच्च गलनांक
विकल्प
(i) तथा (ii)
(i) तथा (iii)
(ii) तथा (iii)
(i) तथा (iv)
उत्तर
उच्च उष्मीय चालकता तथा उच्च गलनांक
स्पष्टीकरण -
ऐलुमिनियम का उपयोग खाना पकाने के बर्तन बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि यह ऊष्मा का अच्छा संवाहक है और इसका उच्च गलनांक लगभग 660°C होता है। इसलिए, जब एक स्टोव के ऊपर एल्युमिनियम का बर्तन खाना बनाते समय पिघलेगा नहीं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
Cu, Zn, Ca, Mg, Fe, Na, Li इन धातुओं को क्रियाशील, मध्यम क्रियाशील और कम क्रियाशील ऐसे तीन समूहों में वर्गीकृत कीजिए।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?
इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएः
भाप के साथ आयरन।
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है?
सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि ______.
गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु) का नहीं। इसका कारण बताएइए।
धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते है?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठंडे तथा गरम जल से कोई क्रिया नहीं करती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यतः आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?