Advertisements
Advertisements
प्रश्न
खेल दिवस पर, 161 बच्चे स्कूल के मैदान में खड़े है। वे बराबर संख्या की 7 कतारों में खड़े है। हर कतार में कितने बच्चे है?
उत्तर
खेल के मैदान में विद्यार्थियों की कुल संख्या = 161
विद्यार्थियों की कुल कतारों की संख्या = 7
यह दिया गया है कि प्रत्येक कतार में छात्रों की संख्या समान है।
प्रत्येक कतार में विद्यार्थियों की संख्या = 161 ÷ 7 = 23
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लीला 21 दिनों से स्कूल नहीं गई है। वह कितने हफ़्तों से स्कूल नहीं गई है?
वह ______ कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
96 ÷ 8 =
110 ÷ 10 =
अब उसके पास 84 सीपियाँ बची। उसने फिर 28 सीपियाँ लेकर दूसरी माला तैयार की।
अब उसके पास कितनी सीपियाँ बचीं?
फिर उसने तीसरी माला के लिए सीपियाँ निकल ली।
अब उसके पास ______ सीपियाँ बचीं।
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 5 रुपये के नोट?
84 ÷ 2
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
एक मिटर कपडे की कीमत 20 रुपये है। लालबेक ने कुछ कपडा ख़रीदा और 140 रुपये दिए।