Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी काव्य संग्रह से कोई कविता पढ़कर उसका आशय निम्न मुद्दों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर
कवि: सुमित्रानंदन पंत
कविता का नाम: "काले हाथ"
कविता:
काले हाथ ठंडे पानी को बूँदों में बदल देते हैं,
बुझती रही है जिंदगी मेरी मेरे होने में बदल देते हैं।
जागी हूँ मैं अब नदी फिर से बह जाने,
अपनी छाया में सोने फिर से जाने।
उठ खड़ा हूँ अब जीने फिर से तुझे पाने,
गिरा हूँ अब सपनों से फिर से उठाने।
काले हाथ मेरे जीवन को सीनेसे छू गए,
सपनों को मेरे हकीकत में बदल दिया।
विषय केंद्रीय भाव:
"काले हाथ" एक अद्वितीय कविता है जो जीवन के संघर्ष और उत्कृष्टता के साथ जुड़ा हुआ है। इस कविता में, कवि ने काले हाथों के संकेत के माध्यम से जीवन की कठिनाईयों को व्यक्त किया है और इसे अद्वितीयता के साथ कैसे निर्माण किया जा सकता है, इस पर ध्यान केंद्रित किया है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
विद्यालय के काव्य पाठ में सहभागी होकर अपनी पसंद की कोई कविता प्रस्तुत कीजिए :
रवींद्रनाथ टैगोर जी की किसी अनुवादित कविता/कहानी का आशय समझते हुए वाचन कीजिए।
आठ से दस पंक्तियों के पठित गद्यांश का अनुवाद एवं लिप्यंतरण कीजिए।
कविता से मिलने वाली प्रेरणा:
(क) ______
(ख) ______
‘किताबों में बहुत अच्छा लिखा है, लिखे को कोई पढ़ता क्यों नहीं’ इन पंक्तियों द्वारा कवि संदेश देना चाहते हैं।
कविता में आए अर्थ पूर्ण शब्द अक्षर सारणी से खोजकर तैयार कीजिए:
‘मैं चिड़िया बोल रही हूँ’ विषय पर स्वयंस्फूर्त लेखन कीजिए ।
हिंदी गजलकारों के नाम तथा उनकी प्रसिद्ध गजलों की सूची बनाइए।