Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी सुनी हुई कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखो।
लघु उत्तरीय
उत्तर
कौवा और घड़ा
एक बार एक प्यासा कौवा पानी की तलाश में इधर-उधर उड़ रहा था। उसे एक घड़ा दिखाई दिया जिसमें थोड़ा सा पानी था। घड़े में पानी बहुत नीचे था और उसकी चोंच वहाँ तक नहीं पहुँच पा रही थी। कौवे ने अपनी समझदारी का उपयोग किया और आस-पास पड़े कंकड़ घड़े में डालने शुरू कर दिए। कंकड़ डालते-डालते पानी ऊपर आ गया, और कौवे ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।
सारांश:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि समझदारी और मेहनत से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। यदि हम धैर्य और बुद्धि से काम लें, तो सफलता अवश्य मिलेगी।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?