Advertisements
Advertisements
Question
किसी सुनी हुई कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखो।
Short Answer
Solution
कौवा और घड़ा
एक बार एक प्यासा कौवा पानी की तलाश में इधर-उधर उड़ रहा था। उसे एक घड़ा दिखाई दिया जिसमें थोड़ा सा पानी था। घड़े में पानी बहुत नीचे था और उसकी चोंच वहाँ तक नहीं पहुँच पा रही थी। कौवे ने अपनी समझदारी का उपयोग किया और आस-पास पड़े कंकड़ घड़े में डालने शुरू कर दिए। कंकड़ डालते-डालते पानी ऊपर आ गया, और कौवे ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।
सारांश:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि समझदारी और मेहनत से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। यदि हम धैर्य और बुद्धि से काम लें, तो सफलता अवश्य मिलेगी।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?