Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कोई दो परिस्थितियाँ बताएँ जिनमें साझेदारों की स्थिर पूँजी परिवर्तित हो सकती है।
उत्तर
निम्नलिखित दो परिस्थितियाँ हैं जिनके तहत साझेदार की स्थिर पूँजी बदल सकती है।
- यदि वर्ष के दौरान भागीदार द्वारा कोई अतिरिक्त पूँजी पेश की जाती है।
- यदि साझेदार द्वारा फर्म से पूँजी का कोई भाग स्थायी रूप से वापस ले लिया जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
उन मदों की सूची बनाएँ जो कि एक साझेदारी के खातों में नाम या जमा में डाली जाती है:
जब पूँजी स्थिर हो।
उन मदों की सूची बनाएँ जो कि एक साझेदारी के खातों में नाम या जमा में डाली जाती है:
जब पूँजी अस्थिर हो।
राखी और शिखा क्रमशः 2,00,000 रू. तथा 3,00,000 रू. की पूँजी लगाकर साझेदार बनती हैं। वर्ष की समाप्ति 2015 - 2016 पर लाभ 23,200 रु. होता है। उनके साझेदारी समझौते के अनुसार उनके लाभ का बँटवारा पूँजी के अनुपात में करें परंतु इससे पहले शिखा को 5,000 रू. प्रतिमाह का वेतन तथा साझेदार की पूँजी पर 10% वार्षिक की दर से ब्याज दे। वर्ष के दौरान राखी ने 7,000 रू, तथा शिखा ने 10,000 रु. आहरित किए हैं। आप से अपेक्षा की जाती है कि आप लाभ एवं हानि विनियोग खाता तथा साझेदारों का पूँजी खाता तैयार करें।