हिंदी

कॉलम I - (i) अपोहन, (ii) पेप्टन, (iii) पायसीकरण, (iv) वैद्युत कण-संचलन; कॉलम II - (a) साबुन की मार्जन क्रिया, (b) स्कंदन, (c) कोलॉइडी सॉल बनना, (d) शुद्धिकरण - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कॉलम I और कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए।

कॉलम I कॉलम II
(i) अपोहन (a) साबुन की मार्जन क्रिया
(ii) पेप्टन (b) स्कंदन
(iii) पायसीकरण (c) कोलॉइडी सॉल बनना
(iv) वैद्युत कण-संचलन (d) शुद्धिकरण
जोड़ियाँ मिलाइएँ

उत्तर

कॉलम I कॉलम II
(i) अपोहन (d) शुद्धिकरण
(ii) पेप्टन (c) कोलॉइडी सॉल बनना
(iii) पायसीकरण (a) साबुन की मार्जन क्रिया
(iv) वैद्युत कण-संचलन (b) स्कंदन

स्पष्टीकरण -

(i) कोलाइड का शुद्धिकरण डायलिसिस द्वारा किया जा सकता है जिसमें आयनों/कणों को अर्धपारगम्य झिल्ली के माध्यम से विलयन से हटा दिया जाता है।

(ii) पेप्टाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अवक्षेप में इलेक्ट्रोलाइट (पेप्टाइजिंग एजेंट) की थोड़ी मात्रा डाली जाती है। इससे कोलॉइडी विलयन बनता है।

(iii) कपड़े से तैलीय या चिकनाईयुक्त गंदगी को निकालने की प्रक्रिया पायसीकरण द्वारा की जाती है।

(iv) कोलॉइडी कणों के जमने की प्रक्रिया को स्कंदन कहते हैं। वैद्युतकणसंचलन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सॉल में डूबे हुए इलेक्ट्रोड पर विद्युत क्षमता लागू करने पर, कोलाइडल घोल के विपरीत आवेशित कण विपरीत आवेशित इलेक्ट्रोड की ओर बढ़ते हैं, डिस्चार्ज हो जाते हैं और अवक्षेपित हो जाते हैं।

shaalaa.com
कोलॉइडी
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 5: पृष्ठ रसायन - अभ्यास [पृष्ठ ७५]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Chemistry [Hindi] Class 12
अध्याय 5 पृष्ठ रसायन
अभ्यास | Q IV. 71. | पृष्ठ ७५

संबंधित प्रश्न

अवक्षेप का मात्रात्मक आकलन करने से पूर्व उसे जल से धोना आवश्यक क्यों है?


कोलॉइडी विलयनों को परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम की भौतिक अवस्थाओं के आधार पर कैसे वर्गीकृत किया जाता है?


निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या प्रेक्षण होंगे?

जब प्रकाश किरण पुंज कोलॉइडी सॉल में से गमन करता है।


निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या प्रेक्षण होंगे?

कोलॉइडी सॉल में से विद्युतधारा प्रवाहित की जाती है।


निम्न पदों (शब्दों) को समझाइए –

अपोहन


“कोलॉइड एक पदार्थ नहीं पदार्थ की एक अवस्था है” इस कथन, पर टिप्पणी कीजिए।


निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

  1. दो विपरीत आवेश वाले सॉलों को मिलाने से उनके आवेश उदासीन हो जाते हैं और कोलॉइड स्थायी हो जाता है।
  2. कोलॉइड कणों पर बराबर और एक जैसा आवेश कोलॉइडों को स्थायित्व प्रदान करता है।
  3. पायसों को बिना अस्थायी बनाए उनमें परिक्षिप्त द्रव की कोई भी मात्रा मिलाई जा सकती है।
  4. ब्राउनी गति सॉलों को स्थायित्व देती है।

निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ ऋ्रृण आवेशित इमल्शनों को अवक्षिपित कर सकते हैं?

  1. KCl
  2. ग्लूकोस
  3. यूरिया
  4. NaCl

साबुन को जल में विभिन्न सांद्रताओं में घोलने पर किस प्रकार के विलयन बनते हैं?


कोलॉइडी परिक्षेपण में ब्राउनी गति किस कारण होती है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×