Advertisements
Advertisements
Question
कॉलम I और कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए।
कॉलम I | कॉलम II |
(i) अपोहन | (a) साबुन की मार्जन क्रिया |
(ii) पेप्टन | (b) स्कंदन |
(iii) पायसीकरण | (c) कोलॉइडी सॉल बनना |
(iv) वैद्युत कण-संचलन | (d) शुद्धिकरण |
Solution
कॉलम I | कॉलम II |
(i) अपोहन | (d) शुद्धिकरण |
(ii) पेप्टन | (c) कोलॉइडी सॉल बनना |
(iii) पायसीकरण | (a) साबुन की मार्जन क्रिया |
(iv) वैद्युत कण-संचलन | (b) स्कंदन |
स्पष्टीकरण -
(i) कोलाइड का शुद्धिकरण डायलिसिस द्वारा किया जा सकता है जिसमें आयनों/कणों को अर्धपारगम्य झिल्ली के माध्यम से विलयन से हटा दिया जाता है।
(ii) पेप्टाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अवक्षेप में इलेक्ट्रोलाइट (पेप्टाइजिंग एजेंट) की थोड़ी मात्रा डाली जाती है। इससे कोलॉइडी विलयन बनता है।
(iii) कपड़े से तैलीय या चिकनाईयुक्त गंदगी को निकालने की प्रक्रिया पायसीकरण द्वारा की जाती है।
(iv) कोलॉइडी कणों के जमने की प्रक्रिया को स्कंदन कहते हैं। वैद्युतकणसंचलन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सॉल में डूबे हुए इलेक्ट्रोड पर विद्युत क्षमता लागू करने पर, कोलाइडल घोल के विपरीत आवेशित कण विपरीत आवेशित इलेक्ट्रोड की ओर बढ़ते हैं, डिस्चार्ज हो जाते हैं और अवक्षेपित हो जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न पदों (शब्दों) को समझाइए –
स्कदंन
निम्न पद को उचित उदाहरण सहित समझाइए।
ऐल्कोसॉल
“कोलॉइड एक पदार्थ नहीं पदार्थ की एक अवस्था है” इस कथन, पर टिप्पणी कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा टिन्डल प्रभाव प्रदि्शित करेगा?
किस विधि द्वारा द्रवविरागी सॉल का रक्षण किया जा सकता है?
निम्नलिखित वैद्युत् अपघट्यों में से AgI/Ag+ सॉल के लिए किसका स्कंदन मान अधिकतम होगा?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
- साबुनों के मिसेल का बनना सभी तापों पर संभव है।
- साबुनों के मिसेल किसी विशेष सांद्रता के बाद बनते हैं।
- साबुन के विलयन का तनुकरण करने से मिसेल वापस अलग-अलग आयनों में टूट जाते हैं।
- साबुन का विलयन सभी सांद्रताओं पर सामान्य प्रबल वैद्युत् अपघट्य के समान व्यवहार करता है।
निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ ऋ्रृण आवेशित इमल्शनों को अवक्षिपित कर सकते हैं?
- KCl
- ग्लूकोस
- यूरिया
- NaCl
साबुन को जल में विभिन्न सांद्रताओं में घोलने पर किस प्रकार के विलयन बनते हैं?
हार्डी-शुल्से नियम के आधार पर समझाइए कि फ़ॉस्फेेट की स्कंदन शक्ति क्लोराइड की अपेक्षा उच्च क्यों होती है?