Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या अब तुम बता सकते हो कि इसे 24 घंटे वाली घड़ी क्यों कहा जाता है ?
उत्तर
24 घंटे की घड़ी पूरे दिन के लिए समय दिखाती है जो 24 घंटे की है। इसलिए, इसे 24 घंटे वाली घड़ी कहा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
3:10 |
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
6:40 |
क्या तुम्हें आसमान को देखना अच्छा लगता है? यदि हाँ, तो तुम्हें इसमें बहुत मज़ा आएगा -
तुम्हारे यहाँ सूरज किस समय निकलता है?
घंटे और मिनट की सुई कहाँ होगी बनाओ -
6 बजकर 20 मिनट पर
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
तुम्हें इनमें कितना समय लगेगा -
(क) 50 मीटर की दौड़ में ______
(ख) मैदान से 50 कंकड़ चुनने में ______
(ग) 1 से 100 तक गिनने में ______
एक नन्हे जंतु और बढ़े हुए जंतु का चित्र बनाओ।
जब तुम कुछ चीज़ खरीदते हो तो पैकिंग की तिथि देखते हो ?
समाप्ति कि तिथि यह बताती है कि किस तिथि के बाद दवाई लेना हानिकारक हो सकता है।
24 घंटे वाली घड़ी को तुमने कहाँ -कहाँ प्रयोग में आते देखा है ?