Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या अब तुम बता सकते हो कि इसे 24 घंटे वाली घड़ी क्यों कहा जाता है ?
उत्तर
24 घंटे की घड़ी पूरे दिन के लिए समय दिखाती है जो 24 घंटे की है। इसलिए, इसे 24 घंटे वाली घड़ी कहा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
6:40 |
- तुम्हारे स्कूल की प्रार्थना सभा में कितना समय लगता है?
- आधी छुट्टी कितनी लंबी होती है?
- खेल का पीरियड कितना लंबा होता है?
- क्या यह बाकी पीरियडों जितना लंबा होता है?
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
तुम्हें इनमें कितना समय लगेगा -
(क) 50 मीटर की दौड़ में ______
(ख) मैदान से 50 कंकड़ चुनने में ______
(ग) 1 से 100 तक गिनने में ______
एक बार फिर घड़ी देखो और पता करो -
क्या घंटे की सुई भी घूमती है ? उसे एक संख्या से दूसरी संख्या पर पहुँचने में कितना समय लगेगा?
घर में रात का खाना बनने में कितना समय लगता है ?
कौन-से खेल एक घंटे से कम समय में पूरे हो जाते हैं ?
एक फुटबॉल मैच कितने समय का होता है ?
मुनिया कितनी बड़ी थी, जब
(क) वह बैठी - ______
(ख) उसका पहला दाँत निकला - ______
समाप्ति कि तिथि यह बताती है कि किस तिथि के बाद दवाई लेना हानिकारक हो सकता है।