Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम्हें इनमें कितना समय लगेगा -
(क) 50 मीटर की दौड़ में ______
(ख) मैदान से 50 कंकड़ चुनने में ______
(ग) 1 से 100 तक गिनने में ______
उत्तर
(क) 50 मीटर की दौड़ में - 3 minutes
(ख) मैदान से 50 कंकड़ चुनने में - 2 minutes
(ग) 1 से 100 तक गिनने में - 1 minute
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
7:35 |
- तुम्हारे स्कूल की प्रार्थना सभा में कितना समय लगता है?
- आधी छुट्टी कितनी लंबी होती है?
- खेल का पीरियड कितना लंबा होता है?
- क्या यह बाकी पीरियडों जितना लंबा होता है?
नीचे लिखे कार्य को पूरा होने में कितना समय लगेगा ? पहले अंदाज़ा लगाओ, अपने अंदाज़े को फिर घर पर जाँचो।
एक बाल्टी पानी भरने में
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
एक बार फिर घड़ी देखो और पता करो -
मिनट की सुई '2' से चली। उसे दुबारा '2' तक आने में कितने मिनट लगेंगे ?
अपने पिताजी से पूछो कि क्या वे भी खाना उतनी ही जल्दी बना सकते हैं जितनी जल्दी तुम्हारी माँ बनाती है।
मुनिया का पहला दाँत सितंबर में निकला। तब वह कितने महीने की थी ?
मार्च से सितंबर तक कितने महीने बीत गए ?
किसकी छुट्टियाँ ज़्यादा हैं - शबाना की या आतिफ़ की?
जब तुम कुछ चीज़ खरीदते हो तो पैकिंग की तिथि देखते हो ?
खाँसी के सिरप की बोतल पर लिखा था -
उत्पादन तिथि 07/03
इससे पता चलता है कि दवाई जुलाई 2003 में बनाई गई।
समाप्ति तिथि 07/05
इससे पता चलता है कि दवाई कौन-से महीने और साल तक पीना सुरक्षित है ? किस महीने और साल को 07/05 लिखा जाता है। क्या खाँसी के सिरप को सितंबर 2005 में लेना सुरक्षित होगा ?