Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या घर का कोई ऐसा हिस्सा है जिसमें घर के कुछ लोग ज़्यादा समय बिताते हैं?
उत्तर
हाँ, मेरी माँ सबसे ज़्यादा समय रसोई में बिताती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू ने पाइप का किस तरह से इस्तेमाल किया है?
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू ने पाइप और आस-पास की जगह को कौन-से हिस्सों में बाँटा है?
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू को इस घर के कौन-से हिस्से में ज़्यादा समय बिताना पसंद होगा?
अपने घर का चित्र कॉपी में बनाओ। उसमें रंग भी भरो।
तुम्हारे घर में सफ़ाई का काम कौन-कौन करते हैं?
तुम सुबह शौच के लिए कहाँ जाते हो?
शौचालय की सफ़ाई कौन करता है?
क्या तुम भी किसी साफ़ टॉयलेट का सही जाना पसंद करोंगे? अपने इस्तेमाल के बाद उसे वैसा ही छोड़ोगे जैसा तुम्हें चाहिए?
यदि खुद को साफ़ न करें तो क्या हो सकता है?
क्या तुम्हारे घर के आस-पास सफ़ाई रहती है?