Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लाल कण बनावट में कैसे होते हैं?
उत्तर
लाल कण बनावट में बालूशाही की तरह होते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
खिलौनेवाले का गान गली भर के मकानों में कैसे लहराता था?
गांधी जी के अनुसार आश्रम में कौन-कौन से खर्च थे? वह उसे कहाँ से जुटाना चाहते थे?
धनराज को किस बात की मायूसी हुई? यह कैसे खत्म हुई ?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
मैं तैरना चाहता हूँ ______ मुझे तैरना नहीं आता।
शरीर भी कमज़ोर हो गया था।
'काबुलीवाला के साथ बातचीत करने से बाहर जाने का काम हो जाता है।' मिनी के पिता का ऐसा कहना बताता है कि वह काबुली से बात करके बाहर के देश-दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता था। आज उसके अलावा और किन किन साधनों से देश-विदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
सूची बनाओ।
नीचे दी गई जगह में रंगोली का कोई डिज़ायन बनाओ।
सिंधु और ब्रह्मपुत्र की क्या विशेषताएँ बताई गई हैं?
लैटरबक्स को सभी लाल ताऊ कहकर क्यों पुकारते थे?
पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
कौआ समाज में होने वाली घटनाओं की जानकारी कैसे रखता था?
मिठाईवाला बोलनेवाली गुड़िया
• ऊपर 'वाला' का प्रयोग है। अब बताइए कि-
(क) 'वाला' से पहले आने वाले शब्द संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि में से क्या हैं?
(ख) ऊपर लिखे वाक्यांशों में उनका क्या प्रयोग है?
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-
आपकी गलियों में कई अजनबी फेरीवाले आते होंगे। आप उनके बारे में क्या-क्या जानते हैं? अगली बार जब आपकी गली में कोई फेरीवाला आए तो उससे बातचीत कर जानने की कोशिश कीजिए।
माँ के पास पहुँचकर चिड़िया ने क्या किया?
कई बार एक शब्द सुनने या पढ़ने पर कोई और शब्द याद आ जाता है। आइए शब्दों की ऐसी कड़ी बनाएँ। नीचे शुरुआत की गई है। उसे आप आगे बढ़ाइए।
कक्षा में मौखिक सामूहिक गतिविधि के रूप में भी इसे दिया जा सकता है-
इडली-दक्षिण-केरल-ओणम्-त्योहार-छुट्ठी-आराम...
नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे को साँप से किस तरह बचाया? इस घटना के आधार पर नीलकंठ के स्वभाव की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
अनुमान लगाइए, स्वाधीनता की योजना बनाने के लिए सोनपुर के मेले को क्यों चुना गया होगा?
बाबू कुँवर सिंह ने रियासत की जिम्मेदारी कब सँभाली?
सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत कब और किसने की?