Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी गई जगह में रंगोली का कोई डिज़ायन बनाओ।
उत्तर
छात्र स्वयं करें।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पक्षी कैसा जीवन जीना चाहते हैं?
सिंधु और ब्रह्मपुत्र के उद्गम के बारे में लेखक का क्या विचार है?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
इस पाठ के लेखक कौन हैं?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
डॉक्टर स्लाइड की जाँच किस यंत्र द्वारा कर रही थी?
इस पुस्तक में भरतवंश की वंशावली दी गई है। तुम भी अपने परिवार की ऐसी ही एक वंशावली तैयार करो। इस कार्य के लिए तुम अपने बड़े लोगों से मदद ले सकते हो।
रिक्त स्थान भरो-
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
चीनी जैसा ________
तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
______ मुद्र
मिनी ज़ोर-ज़ोर से पुकारने लगी।
पता करो भारत में मैग्सेसे पुरस्कार किन-किन व्यक्तियों को मिला है।
पोंगल के दिन घर आँगन को रंगोली से सजाते हैं। रंगोली बनाने के लिए किन-किन चीज़ों का प्रयोग किया जाता है? सूची बनाओ।
आपने देखा होगा कि नाटक के बीच-बीच में कुछ निर्देश दिए गए हैं। ऐसे निर्देशों से नाटक के दृश्य स्पष्ट होते हैं, जिन्हें नाटक खेलते हुए मंच पर दिखाया जाता है, जैसे-'सड़क/रात का समय...दूर कहीं कुत्तों के भौंकने की आवाज़।' यदि आपको रात का दृश्य मंच पर दिखाना हो तो क्या-क्या करेंगे, सोचकर लिखिए।
मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?
खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
बिंबाणु (प्लेटलैट कण) की कमी किस बीमारी में पाई जाती है
इन वाक्यों को पढ़िए
सड़क के किनारे-किनारे पेड़ लगे हैं।
आज दूर-दूर तक वर्षा होगी।
- इन वाक्यों में होते-होते’ की तरह ‘किनारे-किनारे’ और ‘दूर-दूर’ शब्द दोहराए गए हैं। पर हर वाक्य में अर्थ भिन्न है। किनारे-किनारे का अर्थ है-किनारे से लगा हुआ और दूर-दूर का-बहुत दूर तक।
- आप भी निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए और उनके अर्थ लिखिएठीक-
ठीक | घड़ी-घड़ी | कहीं-कहीं | घर-घर | क्या-क्या |
पाठ में पर शब्द के तीन प्रकार के प्रयोग हुए हैं-
(क) गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी।
(ख) कभी पर हिलाती थी।
(ग) पर बच्ची काँप-काँपकर माँ की छाती से और चिपक गई।
तीनों 'पर' के प्रयोग तीन उद्देश्यों से हुए हैं। इन वाक्यों का आधार लेकर आप भी 'पर' का प्रयोग कर ऐसे तीन वाक्य बनाइए जिनमें अलग-अलग उद्देश्यों के लिए 'पर' के प्रयोग हुए हों।
पेड़ पर बैठे-बैठे यासुकी-चान और तोत्तो-चान क्या करते रहे?
सन् 1857 के क्रांतिकारियों से संबंधित गीत विभिन्न भाषाओं और बोलियों में गाए जाते हैं। ऐसे कुछ गीतों को संकलित कीजिए।
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
बलदेव के दिल में जो बात बैठ जाती; उसे पूरा करके ही छोड़ता।