Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?
उत्तर
निम्नलिखित कारणों से बच्चे तथा बड़े मिठाईवाले की ओर खिंचे चले आते थे-
(i) मिठाई वाला मादक - मधुर ढंग से गाकर अपनी चीज़ों को बेचता था।
(ii) वह कम लाभ में बच्चों को खिलौने तथा मिठाइयाँ देता था।
(iii) उसके हृदय में बच्चों के लिए स्नेह था, वह कभी गुस्सा नहीं करता था।
(iv) हर बार नई चीज़ें लाता था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लेखक के मित्र उनका मजाक क्यों उड़ाते थे?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं
गांधी जी ने आश्रम के अनुमानित खर्च का ब्यौरा क्यों तैयार किया?
धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित थे।
स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या-क्या उपाय करना चाहिए?
मंजरी को कनक क्यों नहीं भाती थी?
यदि तुम युधिष्ठिर की जगह होते, तो यक्ष के प्रश्नों के क्या उत्तर देते?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है ______ उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है।
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
वि ______
सही शब्द भरो।
पुस्तकालय के तीन विभागों को जलाकर ______ कर दिया गया।
काबुलीवाला दरवाज़े के पास खड़ा हो गया।
इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।
क्या आप बच्ची के पापा को खोजने का नाटक से अलग कोई और तरीका बता सकते हैं?
खंभा को बरसात की रात क्यों पसंद नहीं है?
खून को 'भानुमती का पिटारा' क्यों कहा जाता है?
शरीर-रचना का चित्र देखकर उसमें रक्त-संचार क्रिया को ठीक-ठीक समझिए।
माधवदास ने किसका निर्माण करवाया था?
बहुविकल्पी प्रश्न
तोत्तो-चान यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का कौन-सा तरीका अपना रही थी?
खानपान के मामले में स्थानीयता का क्या अर्थ है ?
बहुविकल्पी प्रश्न
संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाजी हो गया’–पाठ किस विधा पर आधारित है?