Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?
उत्तर
निम्नलिखित कारणों से बच्चे तथा बड़े मिठाईवाले की ओर खिंचे चले आते थे-
(i) मिठाई वाला मादक - मधुर ढंग से गाकर अपनी चीज़ों को बेचता था।
(ii) वह कम लाभ में बच्चों को खिलौने तथा मिठाइयाँ देता था।
(iii) उसके हृदय में बच्चों के लिए स्नेह था, वह कभी गुस्सा नहीं करता था।
(iv) हर बार नई चीज़ें लाता था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
लाल कणों का जीवन काल कितना होता है?
गंगा ने शांतनु से कहा-"राजन! क्या आप अपना वचन भूल गए?" तुम्हारे विचार से शांतनु ने गंगा को क्या वचन दिया होगा?
रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?
हर्ष और कनक ने मंजरी को समुद्र से निकाला। इसके बाद उन्होंने मंजरी को प्राथमिक उपचार दिया। पता करो तुम कौन से प्राथमिक उपचार करोगे, यदि
- किसी का हाथ गर्म चीज़ से जल जाए
- पैर में काँच घुस जाए
- कोई ज़हरीला जंतु काट ले
तुम्हारे स्कूल से भागने के कौन-कौन से बुरे परिणाम हो सकते हैं?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
व ______
पढ़ो और समझो
नायक - नायिका
रानी लक्ष्मीबाई के बारे में सुभद्रा कुमारी चौहान की एक प्रसिद्ध कविता तुमने पढ़ी या सुनी होगी। उसकी कुछ पंक्तियाँ कॉपी में लिखो।
यह लेख 1947 में लिखा गया था। तब से हिमालय से निकलनेवाली नदियों में क्या-क्या बदलाव आए हैं?
लाल ताऊ किस प्रकार बाकी पात्रों से भिन्न है?
बहुविकल्पी प्रश्न
“फ़ीस के पैसे क्या फोकट में आते हैं?’-को भाव क्या है?
लैटरबक्स बाकी पात्रों से कैसे भिन्न है?
किन बातों से ज्ञात होता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था और किन बातों से ज्ञात होता है कि वह सुखी नहीं था?
बहुविकल्पी प्रश्न
बच्चे किसे अपनी संपत्ति मानते थे?
खानपान के मामले में स्थानीयता का क्या अर्थ है ?
आजकल बड़े शहरों में किसका प्रचलन बढ़ गया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
धनराज का बचपन कहाँ बीता?
नीलकंठ चिड़ियाघर के अन्य जीव-जंतुओं का मित्र भी था और संरक्षक भी। वह कैसे? लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
मंगल पांडे ने अंग्रेजों के विरुद्ध कहाँ बगावत किया था?
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
वह इतना डरा कि उसके हाथ-पाँव फूल गए।