Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी गई जगह में रंगोली का कोई डिज़ायन बनाओ।
उत्तर
छात्र स्वयं करें।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नदियों की बाल-लीला कहाँ देखने को मिलती है?
गांधी जी को आश्रम के लिए कितने स्थान की ज़रूरत थी और क्यों?
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
पढ़ो और समझो
मित्रता + पूर्ण = मित्रतापूर्ण
पढ़ो और समझो
बालक - बालिका
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ में किस समय यह घटनाएँ हो रही हैं?
खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?
तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया कि उसमें जोखिम था, यासुकी-चान के गिर जाने की संभावना थी। फिर भी उसके मन मे यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने की दृढ़ इच्छा थी। ऐसी दृढ़ इच्छाएँ बुद्धि और कठोर परिश्रम से अवश्य पूरी हो जाती हैं। आप किस तरह की सफलता के लिए तीव्र इच्छा और बुद्धि का उपयोग कर कठोर परिश्रम करना चाहते हैं?
कंचे खरीदने में अप्पू किसकी मदद लेना चाहता है और क्यों?
कहानी में अप्पू ने बार-बार जॉर्ज को याद किया है? इसका क्या कारण था?
पिछली शताब्दी में खानपान की बदलती हुई तसवीर का खाका खींचें तो इस प्रकार होगा-
सन् साठ का देशक – छोले-भटूरे
सन् सत्तर का दशक – इडली, डोसा
सन् अस्सी का दशक – तिब्बती (चीनी) भोजन
सन् नब्बे का दशक – पीजा, पाव-भाजी
इसी प्रकार आप कुछ कपड़ों या पोशाकों की बदलती तसवीर का खाका खींचिए।
साक्षात्कार पढ़कर आपके मन में धनराज पिल्लै की कैसी छवि उभरती है? वर्णन कीजिए।
नीचे कुछ शब्द लिखे हैं जिनमें अलग-अलग प्रत्ययों के कारण बारीक अंतर है। इस अंतर को समझाने के लिए इन शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
-
प्रेरणा
प्रेरक
प्रेरित
संभव
संभावित
संभवत
उत्साह
उत्साहित
उत्साहवर्धक
उन विज्ञापनों को इकट्ठा कीजिए जो हाल ही के ठंडे पेय पदार्थों से जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य और सफ़ाई पर दिए गए ब्योरों को छाँटकर देखें कि हकीकत क्या है।
यह पाठ एक ‘रेखाचित्र’ है। रेखाचित्र की क्या-क्या विशेषताएँ होती हैं? जानकारी प्राप्त कीजिए और लेखिका के लिखे किसी अन्य रेखाचित्र को पढ़िए।
बहुविकल्पी प्रश्न
बड़े मियाँ के भाषण की तुलना किससे की गई है?
सांप्रदायिक सद्भाव में कुँवर सिंह की गहरी आस्था थी-पाठ के आधार पर कथन की पुष्टि कीजिए।
आमतौर पर मेले मनोरंजन, खरीद फ़रोख्त एवं मेलजोल के लिए होते हैं। वीर कुँवर सिंह ने मेले का उपयोग किस रूप में किया?