Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मुरलीवाले का स्वर सुनकर रोहिणी को क्या स्मरण हो आया?
उत्तर
मुरलीवाले के स्वर सुनकर रोहिणी को मन-ही-मन खिलौनेवाले का स्मरण हो आया। वह भी इसी तरह गा-गाकर खिलौने बेचा करता था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
दिव्या अनिल के साथ अस्पताल क्यों गई?
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि गांधी जी द्वारा आश्रम संबंधी दृष्टिकोण व्यावहारिक था?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
वि ______म
मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।
मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से _______________________________
___________________________________________________________
इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।
ज्ञान असीमित है।
पाठ में ऐसी अनेक चीज़ों के नाम आए हैं जिन्हें खाने-पीने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। बताओ, इनका प्रयोग किन पकवानों में होता है?
क |
चावल ______ |
ङ |
गन्ना ______ |
ख |
हल्दी ______ |
च |
दूध ______ |
ग |
गुड़ ______ |
छ |
तिल ______ |
घ |
मक्का ______ |
लैटरबक्स को सभी लाल ताऊ कहकर क्यों पुकारते थे?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ और लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर तुम्हें कैसा लगा? चालीस-पचास या इससे कुछ अधिक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर क्या हुआ?
तोत्तो-चान ने यासुकी-चान को ऊपर चढ़ाकर ही दम लिया। इसके लिए उसने क्या-क्या प्रयास किया?
'मास्टर जी की आवाज' अब कम ऊँची थी। वे रेलगाड़ी के बारे में बता रहे थे।' 'मास्टर जी की आवाज़' धीमी क्यों हो गई होगी? लिखिए।
हमारे यहाँ बहुत से काम लोग खुद नहीं करके किसी पेशेवर कारीगर से करवाते हैं। लेकिन गाँधी जी पेशेवर कारीगरों के उपयोग में आनेवाले औज़ार - छेनी, हथौड़े, बसूले क्यों खरीदना चाहते होंगे?
छौंक , चावल, कढ़ी
इन शब्दों में क्या अंतर है? समझाइए। इन्हें बनाने के तरीके विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग हैं। पता करें कि आपके प्रांत में इन्हें कैसे बनाया जाता है।
'यह कोई जरूरी नहीं कि शोहरत पैसा भी साथ लेकर आए'-क्या आप धनराज पिल्लै की इस बात से सहमत हैं? अपने अनुभव और बड़ों से बातचीत के आधार पर लिखिए।
पुस्तकालयों से ऐसी कहानियों, कविताओं या गीतों को खोजकर पढ़िए जो वर्षा ऋतु और मोर के नाचने से संबंधित हों।
बहुविकल्पी प्रश्न
कुँवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।
वाक्य जोड़ो।
नमूना → | सहेलियाँ नाचती हैं। वे गाती भी हैं। |
सहेलियाँ नाचती-गाती हैं। |
सब बच्चे हँसते हैं। वे खेलते भी हैं।
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
हाथी जैसा ______