Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
नदियों की बाल लीला कहाँ देखी जा सकती है?
विकल्प
घाटियों में ।
नंगी पहाड़ियों पर
उपत्यकाओं में
उपर्युक्त सभी
उत्तर
उपर्युक्त सभी
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यह कविता हमें किस बात के लिए प्रेरित करती है?
इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ
दादी माँ क्यों उदास रहती थी?
लेखक ने सिंधु और ब्रह्मपुत्र की क्या विशेषताएँ बताई हैं?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
रोहिणी ने मुरलीवाले की बातें सुनकर क्या महसूस किया?
पढ़ो और समझो
गायक - गायिका
विश्वेश्वरैया अपने मन में उठे सवालों का जवाब अपने अध्यापकों और बड़ों से जानने की कोशिश करते थे। क्या तुम अध्यापकों से पाठ्य पुस्तकों के सवालों के अतिरिक्त भी कुछ सवाल पूछते हो? कुछ सवालों को लिखो जो तुमने अपने अध्यापकों से पूछे हों।
तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हैं?
नदियों और हिमालय पर अनेक कवियों ने कविताएँ लिखी हैं। उन कविताओं का चयन कर उनकी तुलना पाठ में निहित नदियों के वर्णन से कीजिए।
नदियों से होनेवाले लाभों के विषय में चर्चा कीजिए और इस विषय पर बीस पंक्तियों का एक निबंध लिखिए।
आपने देखा होगा कि नाटक के बीच-बीच में कुछ निर्देश दिए गए हैं। ऐसे निर्देशों से नाटक के दृश्य स्पष्ट होते हैं, जिन्हें नाटक खेलते हुए मंच पर दिखाया जाता है, जैसे-'सड़क/रात का समय...दूर कहीं कुत्तों के भौंकने की आवाज़।' यदि आपको रात का दृश्य मंच पर दिखाना हो तो क्या-क्या करेंगे, सोचकर लिखिए।
खंभा को बरसात की रात क्यों पसंद नहीं है?
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
शरीर-रचना का चित्र देखकर उसमें रक्त-संचार क्रिया को ठीक-ठीक समझिए।
मान लीजिए, आपको कोई बाल आश्रम खोलना है। इस बजट से प्रेरणा लेते हुए उसका अनुमानित बजट बनाइए। इस बजट में दिए गए किन-किन मदों पर आप कितना खर्च करना चाहेंगे। किन नयी मदों को जोड़ना-हटाना चाहेंगे?
हर खेल के अपने नियम, खेलने के तौर-तरीके और अपनी शब्दावली होती है। जिस खेल में आपकी रुचि हो उससे संबंधित कुछ शब्दों को लिखिए, जैसे-फुटबॉल के खेल से संबंधित शब्द हैं-गोल, बैकिंग, पासिंग, बूट इत्यादि।
बहुविकल्पी प्रश्न
धनराज ने किस उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेली?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ में किस स्थान पर 1857 में भीषण विद्रोह नहीं हुआ था।
वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
वीर कुंवर सिंह ने अपना बायाँ हाथ गंगा मैया को समर्पित क्यों किया?