Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर
वीर कुंवर सिंह का जन्म 1782 ई० में बिहार में शाहाबाद जिले के जगदीशपुर में हुआ था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?
“दादी माँ’ कहानी से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
बेतवा नदी को किसकी प्रेयसी के रूप चित्रित किया गया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
आश्रम में औज़ारों की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही थी?
साक्षात्कार का क्या अर्थ है?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं ______ लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
किस घटना को याद कर पेड़ थर-थर काँपने लगता है?
रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से खिलौनेवाले का स्मरण क्यों हो आया?
यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया? लिखिए।
तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया कि उसमें जोखिम था, यासुकी-चान के गिर जाने की संभावना थी। फिर भी उसके मन मे यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने की दृढ़ इच्छा थी। ऐसी दृढ़ इच्छाएँ बुद्धि और कठोर परिश्रम से अवश्य पूरी हो जाती हैं। आप किस तरह की सफलता के लिए तीव्र इच्छा और बुद्धि का उपयोग कर कठोर परिश्रम करना चाहते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम किसे बताया?
बहुविकल्पी प्रश्न
“यह उसकी हार्दिक इच्छा थी’ वाक्य में हार्दिक शब्द है
तोत्तो-चान को यासुकी-चान कहाँ मिला?
विशेषण कभी-कभी एक से अधिक शब्दों के भी होते हैं।नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित हिस्से क्रमश: रकम और कंचे के बारे में बताते हैं, इसलिए वे विशेषण हैं।
-
पहले कभी किसी ने इतनीबड़ीरकम से कंचे नहीं खरीदे।
बढ़िया सफे़दगोलकंचे
- इसी प्रकार के कुछ विशेषण नीचे दिए गए हैं इनका प्रयोग कर वाक्य बनाएँ-
-
ठंडी अँधेरी रात
खट्टी-मीठी गोलियाँ
ताज़ा स्वादिष्ट भोजन
स्वच्छ रंगीन कपड़े
बहुविकल्पी प्रश्न
रामन मल्लिका किसकी हँसी उड़ा रहे थे।
उत्तर भारत में किस बात में बदलाव आया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
बड़े मियाँ के भाषण की तुलना किससे की गई है?
बहुविकल्पी प्रश्न
लेखिका ने मोर के बच्चों को कितने रुपए में खरीदा?