Advertisements
Advertisements
प्रश्न
NaOH का 10 mL विलयन, HCl के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?
विकल्प
4 mL
8 mL
12 mL
16 mL
उत्तर
16 mL
स्पष्टीकरण:
चूँकि 10 मिलीलीटर NaOH को 8 मिलीलीटर HCl की आवश्यकता होती है, इसलिए 20 मिलीलीटर NaOH को 8 × 2 = 16 मिलीलीटर HCl की आवश्यकता होगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।
सोडियम कार्बोनेट क्षारकीय लवण है। क्योंकि यह लवण है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय प्रकृति का है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
जब HCl (g) को जल से गुजारते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है/हैं?
- यह विलयन में आयनित नहीं होता है क्योंकि यह एक सह-संयोजक यौगिक है।
- यह विलयन में आयनित होता है।
- यह विलयन में हाइड्रोजन तथा हाइड्रॉक्सिल दोनों आयन देता है।
- यह जल के अणु से संयोग के कारण विलयन में हाइड्रोनियम आयन बनता है।
कॉलम (A) में दिए गए महत्वपूर्ण रसायनों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके रासायनिक सूत्रों के साथ कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस | Ca(OH)2 |
(b) जिप्सम | CaSO4. 1/2 H2O |
(c) ब्लीचिंग पाउडर | CaSO4.2H7O |
(d) बुझा चूना | CaOCl2 |
निम्नलिखित पदार्थों की लिटमस पत्र पर क्या क्रिया होगी?
शुष्क HCl गैस, नम NH3 गैस, नींबू का रस, कार्बोनिकृत पेय पदार्थ, दही, साबुन का विलयन।
एक विद्यार्थी ने दो पृथक बिकरों में (i) एक अम्ल तथा (ii) एक क्षार का विलयन बनाया। वह विलयनों को लेबल (चिन्हत) करना भूल गई तथा प्रयोगशाला में लिटमस पत्र उपलब्ध नहीं था। चूँकि दोनों रंगहीन हैं वह इन दोनों में विभेद कैसे करेगी?
आवर्त सारणी के समूह 2 के तत्त्व का एक सल्फेट, श्वेत एवं मुलायम पदार्थ है जिसको जल में गूँध-गूँध कर विभिन्न प्रकार की आकृतियों में ढाला जा सकता है। जब इस यौगिक को कुछ समय के लिए खुला छोड़ते है तो यह ठोस द्रव्यमान बन जाता है तथा साँचे में ढालने में योग्य नहीं रहता है। सल्फेट लवण को पहचानिए तथा यह इस प्रकार का व्यवहार क्यों प्रदर्शित करता है? संबंधित अभिक्रिया दीजिए।