Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
माँ ने पूछा बच्चों कहाँ जा रहे हो
उत्तर
माँ ने पूछा, “बच्चों, कहाँ जा रहे हो?”
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
रीना सुहेल कविता और शेखर खेल रहे थे
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
ओह कंबख्त ने कितनी बेदर्दी से पीटा है
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मँझली भाभी मुट्ठी भर बुँदियाँ सूप में फेंककर चली गई
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
टाँग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन रहना
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
लक्ष्मी चल अरे गऊशाला यहाँ से दो किलोमीटर दूर है
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
हाँ तो पुत्तर कौन-से सेक्टर जाना है बूढ़े की जुबान में पंजाबी लहजा था
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मैं भी क्या-क्या सोचती रहती हूँ उसने इन्हीं ठहाकों के बीच फिर सोचा
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
उसने सोचा लेकिन धीरे से बुदबुदाई अरे भीतर तो आने दो
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
संदर्भ लकीर कहानी संग्रह से
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
तुम बोलती क्यों नहीं अंबिका आक्रोश की दृष्टि से उसे देखती है
निम्नलिखित विरामचिह्नों का उपयोग करते हुए लगभग १० वाक्यों का परिच्छेद लिखिए :
विरामचिह्न युक्त परिच्छेद |
| - ? ; , ! ' ' " " × × × ______ o ______ ........ ( ) { } [ ] ^ : - |
_________________________ |
________________________ |
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए:
मैंने कराहते हुए पूछा “मैं कहाँ हूँ’’
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
नाम तो सुंदर है मैंने स्वीकार किया।
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिहनों का प्रयोग करें-
मैंने कहा वाह बहुत अच्छे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम-चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए।
उन्होंने पूछा यह कौन-सा महीना चल रहा है