Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिए उदाहरण पढ़िए-
(क) बनत बहुत बहु रीत।
(ख) जाल परे जल जात बहि।
- उपर्युक्त उदाहरणों की पहली पंक्ति में 'ब' का प्रयोग कई बार किया गया है और दूसरी में 'ज' का प्रयोग। इस प्रकार बार-बार एक ध्वनि के आने से भाषा की सुंदरता बढ़ जाती है। वाक्य रचना की इस विशेषता के अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।
उत्तर
- चारू चंद्र की चंचल किरणें (यहाँ 'च' वर्ण की आवृति बार-बार हुई है)
- रघुपति राघव राजा राम (यहाँ 'र' वर्ण की आवृति बार-बार हुई है)
- विमल वाणी ने वीणा ली (यहाँ 'व' वर्ण की आवृति बार-बार हुई है)
- मुदित महीपति मंदिर आए (यहाँ 'म' वर्ण की आवृति बार-बार हुई है)
- तरनि तनूजा तट तमाल तरूवर बहुछाए (यहाँ 'त' वर्ण की आवृति बार-बार हुई है)
जहाँ एक ही वर्ण की आवृति एक से अधिक बार की जाए वहाँ 'अनुप्रास' अंलकार होता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि देशवासियों को कैसी तान सुनाना चाहता है?
कठपुतली को गुस्सा क्यों आता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है
कविता में कालकूट फणि की चिंतामणि शब्दों का अर्थ क्या है?
नीचे कुछ चीज़ों के नाम लिखें हैं। चुरुंगुन ने पहले किसे देखा? क्रम से लगाओ।
फूल, पात, फुनगी, दाल, फल, कलियाँ, धरती, साथी, तरु, दाना, गगन
|
इन शब्दों के समान अर्थ वाले कुछ शब्दों को लिखो
धरती ________________________
चिड़िया ________________________
हवा ______________________________
पेड़ ______________________________
दुनिया ______________________________
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
________ फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।
अंधकार दूर सिमटा कैसा लग रहा है?
रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से क्यों की है जो पहले कभी धनी थे और बीती बातों को बताकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं? दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजने वाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे?
बहुविकल्पी प्रश्न
जाल पड़ने पर पानी क्यों बह जाता है?
'कण-कण में है व्याप्त वही स्वर ______ कालकूट फणि की चिंतामणि'
(क) 'वही स्वर','वह ध्वनि' एवं 'वही तान' आदि वाक्यांश किसके लिए/ किस भाव के लिए प्रयुक्त हुए हैं?
(ख) वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान से संबंधित भाव का 'रूद्ध-गीत की क्रुद्ध तान है/ निकली मेरी अंतरतर से' - पंक्तियों से क्या कोई संबंध बनता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि पर किसने व्यंग्य किया?
कवि छत की मुंडेर पर किस भाव में खड़ा था?
सावन वर्षा ऋतु का महीना है, वर्षा ऋतु से संबंधित दो अन्य महीनों के नाम लिखिए।
मीरा बाई ने सुबह का चित्र खींचा है। अपनी कल्पना और अनुमान से लिखिए कि नीचे दिए गए स्थानों की सुबह कैसी होती है
(क) गाँव, गली या मुहल्ले में,
(ख) रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर
(ग) नदी या समुद्र के किनारे
(घ) पहाड़ों पर।
कृष्ण को ‘गिरधर’ क्यों कहा जाता है? इसके पीछे कौन सी कथा है? पता कीजिए और कक्षा में बताइए।
बहुविकल्पी प्रश्न
किसके आने की आहट सुनकर मीरा प्रसन्न हो गई।
माता यशोदा अपने कृष्ण को किस प्रकार और क्या कहकर जगा रही है?
बार-बार बोलो और नीचे दिए गए शब्द से वाक्य बनाओ।