Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{जिंक} + {सिल्वर नाइट्रेट} -> {जिंक नाइट्रेट} + {सिल्वर}}\]
उत्तर
\[\ce{Zn_{(s)} + 2AgNO3_{(aq)} -> Zn(NO3)2_{(aq)} + 2Ag_{(s)}}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{NaCl + AgNO3 -> AgCl + NaNO3}\]
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Pb"("NO"_3)_2("aq") + 2"Kl"("aq") -> "Pbl"_2(x) + 2"KNO"_3("y")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
फैरस सल्फेट का अपघटन
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`3"Fe" + 4"H"_2"O" -> "Fe"_3"O"_4 + 4"H"_2`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड और जल देता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है।
फैरस सल्फेट, जलते हुए गंधक की विशिष्ट से गंध वाली गैस के निकास के साथ अपघटित होता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
जुगनू रात में क्यों चमकते हैं?
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
आयरन की छड़ को रक्त तप्त अवस्था तक गरम करना